बरवाडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई बरवाडीह के नगर मंत्री आदित्य कुमार सह नगर मंत्री अतुल कुमार के नेतृत्व में 20 वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों से चल रही है. मेदिनीनगर में 17 से 20 जनवरी तक होने वाले प्रांतीय अधिवेशन को लेकर संचालन समिति का गठन किया गया है. नगर मंत्री आदित्य कुमार ने बताया कि अधिवेशन में पूरे झारखंड प्रदेश से लगभग 1500 छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे.
अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्य तथा दायित्वों का बंटवारा किया गया है. भगवान वंशीधर, शहीद नीलांबर पीतांबर तथा राजा मेदिनीराय की धरती पर 20वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन होना पलामू के लिए गौरव की बात है. अधिवेशन में प्रदेश भर के प्रतिनिधि झारखंड के वर्तमान शैक्षणिक समस्या, रचनात्मक कार्य, राष्ट्रहित, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करेंगे. साथ ही इन विषयों पर प्रस्ताव पारित कर विद्यार्थी परिषद द्वारा साल पर उस पर कार्य किया जायेगा.