लातेहार : सरायकेला-खरसावां जिले के समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) के खाते से तीन फर्जी चेक के जरिये एक करोड़ 20 लाख 52 हजार 500 रुपये की निकासी हुई है. मामला संज्ञान में आने पर सरायकेला-खरसावां जिले के आइटीडीए निदेशक अरुण वाल्टर संगा ने 29 नवंबर 2019 को सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें फर्जी निकासी करनेवाले लातेहार निवासी रामजनम प्रसाद, महाराष्ट्र के नासिक स्थित इगतपुरी की एसबीआइ शाखा से निकासी करनेवाले मोजाहिद अलहुद सत्तार शेख व सद्दाब वजीर मिंया पटेल और लातेहार एसबीआइ शाखा के पदाधिकारियों को आरोप बनाया गया है. सरायकेला स्थित एसबीआइ शाखा में आइटीडीए सरायकेला-खरसावां के नाम से खाता (11470227026) है. इसी खाते से तीन अलग-अलग फर्जी चेक के जरिये उक्त राशि की निकासी की गयी है.
आइटीडीए निदेशक श्री संगा ने सरायकेला थाना प्रभारी को दिये आवेदन में लिखा है कि इतनी बड़ी राशि की निकासी में बैंक के अधिकारियों की संलिप्तता है. राशि निकासी के दौरान क्लियरेंस के लिए तीनों चेक विभाग के पास भेजे गये थे. विभागीय स्तर पर जांच में पाया गया कि तीनों चेक मूल रूप से कार्यालय के नाजिर के पास उपलब्ध हैं. जिन तीन चेकों के जरिये निकासी की गयी है, उन पर फर्जी हस्ताक्षर अंकित हैं.