17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 पोलिंग पार्टियां हेलीकॉप्टर से आज कलस्टर के लिए होंगी रवाना

लातेहार : 28 नवंबर को जिले के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील 125 बूथों के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर तक भेजा जायेगा. इसके पूर्व संध्या पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कर्मियों से सीधा संवाद कर उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने भयमुक्त होकर सुरक्षित एवं […]

लातेहार : 28 नवंबर को जिले के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील 125 बूथों के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर तक भेजा जायेगा. इसके पूर्व संध्या पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कर्मियों से सीधा संवाद कर उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने भयमुक्त होकर सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान करवाने की बात कही.

सुश्री मिश्रा ने बताया कि सभी मतदान कर्मी प्रातः छह बजे हेलीकॉप्टर से मतदान करवाने अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे. मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सागर कुमार व सुधीर कुमार दास आदि उपस्थित थे.
जिले में महुआडांड़ के 83, गारू के 28 एवं बरवाडीह के 14 मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर के लिए भेजा जायेगा. बुधवार को जिला स्टेडियम में बनाये गये डिस्पैच स्थल पर मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री व नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया.
उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक : लातेहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने विधानसभा चुनाव में अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार हो चुका है. उपायुक्त श्री कमर ने सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने को लेकर अधिकारियों को टास्क सौंपा.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मतदान कर्मियों को सुरक्षित कलस्टर एवं बूथों तक पहुंचाने के लिए अब तक किये गये कार्यों की भी समीक्षा की. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त एवं सुदृढ़ रखने को लेकर संशोधित मेडिकल प्लान सौंपने का निर्देश दिया.
मतदान एवं पुलिस कर्मियों को ठहरने के लिए कलस्टरों में की गयी तैयारियों के अलावा कलस्टरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, दिव्यांग मतदाताओं को बूथों तक लाने एवं भेजने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा की. बैठक में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, स्थापना उप समाहर्ता क्यूम खान समेत कई प्रखंड विकास पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें