28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीन-दुखियों, गरीबों व लाचारों के राजा हैं ख्रीस्त

शोभा यात्रा निकाल धूमधाम से मनायी गयी ख्रीस्त राजा जयंती चंदवा : स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में रविवार को ख्रीस्त राजा जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह मिस्सा अनुष्ठान से किया गया. फादर वासिल डुंगडुंग के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. मौके पर फादर जोसेफ, फादर सिरिल, फादर अल्फोंस, फादर प्रदीप […]

शोभा यात्रा निकाल धूमधाम से मनायी गयी ख्रीस्त राजा जयंती

चंदवा : स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में रविवार को ख्रीस्त राजा जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह मिस्सा अनुष्ठान से किया गया. फादर वासिल डुंगडुंग के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. मौके पर फादर जोसेफ, फादर सिरिल, फादर अल्फोंस, फादर प्रदीप व धोती फादर मौजूद थे.
मिस्सा अनुष्ठान के पश्चात एक विशाल शोभायात्रा आश्रम परिसर से निकाली गयी. पवित्र संक्रामेंट लिये सभी लोग मुख्य पथ होते ख्रीस्त राजा की जयजयकार करते ख्रीस्त कॉन्वेंट तक गये, यहां शोभा यात्रा समाप्त की गयी. फादर वासिल ने कहा कि ख्रीस्त राजा ने प्रेम, करुणा, दया, क्षमा व सेवा की भावना पूरे विश्व को दी है.
वे दीन-दुखी, गरीबों व लाचारों के राजा हैं. उनकी सेवा में जीवन समर्पित करें. उन्होंने सामाजिक सौहार्द, एकता, भाई-चारे का संदेश जीवन में अपनाने की बात कही. यहां से सभी लोग ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय परिसर पहुंचे. स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसके बाद विद्यालय परिसर में मीना बाजार का आयोजन किया गया.
फादर जोसेफ तिग्गा के अलावा कुलदीप लकड़ा, सुमन सुनील सोरेंग, मरकुस गुड़िया, प्रमोद कुजूर, दाउद सुरीन, राजेश लकड़ा, अनुराग टोप्पो समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम में बड़ी भूमिका निभायी. बड़ी संख्या में मसीही समाज समेत अभिभावकों व अन्य लोगों ने मीना बाजार का जमकरलुत्फ उठाया.
लातेहार. पहाड़पुरी में रविवार को ख्रीस्त राजा जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर मिस्सा पूजा का अनुष्ठान किया गया. फादर ने कहा कि ख्रीस्त राजा प्रभु यीशु के आगमन का त्योहार है. हम प्रभु यीशु ख्रीस्त को अपना राजा घोषित करते हैं और दिल से उनका स्वागत किया है.
ख्रीस्त के राजा प्रेम एवं शांति के राजा हैं और हमारे हृदय में राज करते हैं. मौके पर फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग, सुलेमान एक्का, सेलेस्टीन कुजूर, इमिल कुजूर, प्रभुदास कुजूर व दिलेश्वर कुजूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें