12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज, खरना संपन्न

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दी जायेगी. इसकी पूरी तैयारियां पूरी कर ली है. इससे पहले शुक्रवार को छठ व्रतियों ने विभिन्न नदियों एवं जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल अपर्ण किया और खीर का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला उपवास प्रारंभ किया. शहर […]

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दी जायेगी. इसकी पूरी तैयारियां पूरी कर ली है. इससे पहले शुक्रवार को छठ व्रतियों ने विभिन्न नदियों एवं जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल अपर्ण किया और खीर का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला उपवास प्रारंभ किया. शहर के औरंगा नदी छठ घाट में काफी संख्या में छठ व्रतियों ने स्नान कर अपने अपने घाटों का निर्माण कर छठ मइया का आह्वन किया. छठ पूजा को लेकर शहर के सभी छठ घाटों में तैयारियां अब अंतिम चरण में है.

गंगा आरती की जायेगी : सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी द्वारा छठ व्रतियों को कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है. औरंगा नदी स्थित छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
बाइपास चौक से राजहार व छठ घाट तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पूरे शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अर्घ्य देने के पश्चात शाम व सुबह में वाराणसी के पुरोहितों द्वारा गंगा आरती की जायेगी. इसके अलावा भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की सारी तैयारी कर ली गयी है. शहर के गिजनियाटांड़, रेलवे स्टेशन, बानपुर, करकट आदि छठ घाटों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की सारी तैयारियां कर ली गयी है.
सजी हैं पूजन सामग्रियों के दुकान : छठ पूजा को लेकर शहर में ईखों के अलावा फल एवं अन्य पूजन सामग्रियों के दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. जिला प्रशासन भी छठ पूजा को लेकर सतर्क है. शुक्रवार को शहर में भीड़ अधिक रहने के कारण यातायात को वन-वे कर दिया गया था. इधर, गारू, महुआडांड़ व बरवाडीह में भी शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दी जायेगी. इसकी तैयारियां विभिन्न छठ पूजा समितियों के द्वारा की गयी है.
नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया : प्रखंड के निंदिर गांव में नव युवक संघ ने छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क दूध का वितरण किया. इस मौके पर प्रति छठ व्रतियों को ढाई किलोग्राम दूध दिया गया. शहर के अमवाटीकर में श्रीराम टेंट हाउस द्वारा लागत मूल्य पर दूध का वितरण किया गया.
मनिका में नि:शुल्क दूध व फलों का वितरण: मनिका. सूर्य नारायण पूजा समिति, पचफेड़ी द्वारा छठव्रतियों के बीच नि:शुल्क दूध, फल व पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. वितरण समारोह का उद्घाटन मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिकृष्ण सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस महापर्व में हमें सबों की अपनी सामर्थ्य अनुसार सेवा व सहायता करनी चाहिए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, समिति के सदस्य अजय प्रसाद, रोहित कुमार यादव, पंकज कुमार, नीरज कुमार, अजय गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता व अनिल पासवान आदि मौजूद थे.
चंदवा. लोक आस्था का महापर्व छठ के रंग में पूरा शहर व ग्रामीण इलाका रंग गया है. हर ओर छठी मइया के मनोरम गीत गूंज रहे है. विवेकानंद छठ पूजा समिति, भुसाड़ छठ पूजा समिति के अलावा विभिन्न संस्था, राजनीतिक पार्टी व जिला प्रशासन के लोग भी शहर-गांव की साफ-सफाई कर सुंदर बनाने में लगे हैं. शुक्रवार को शहर में काफी भीड़भाड़ का माहौल रहा. सुबह से ही मेन रोड में फलों के दुकान करीने से सजाये गये थे.
व्रति व श्रद्धालु पूजा के लिए अपने जरूरत के सामान लेते नजर आये. नो इंट्री खुलने के वक्त लोग जाम में परेशान दिखे. बड़े वाहनों ने लोगों को काफी परेशान किया. विवेकानंद छठ पूजा समिति के बैनर दुबे जी के गोला के समीप लागत मूल्य पर फल की बिक्री की जा रही है. पूरे शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं. शुक्रवार की शाम व्रतियों ने विधिवत पूजा कर खरना किया. खीर रूपी प्रसाद खाया. इसके साथ ही करीब 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है.
खरना के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद बांटा गया. देर शाम तक लोग एक-दूसरे के घर प्रसाद खाने गये. शनिवार को प्रखंड के सभी छठ घाट में अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. देवनद घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां शनिवार की दोपहर बाद पूजा शुरू होगी. गंगा आरती भी की जायेगी. सूरज संस्था की ओर से घाट परिसर में ही व्रतियों के सेवार्थ नि:शुल्क गन्ना (केतारी) देने की पहल शुरू कर दी गयी है.
संस्था के लोगों ने बताया कि देवनद व भुसाड़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले व्रतियों को भी नि:शुल्क गन्ना उपलब्ध कराया जायेगा. सभी छठ घाट को सुंदर सजाया गया है. समिति के अध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने तमाम लोगों से अपने घर के आसपास व सामने की सड़क साफ-सफाई करने की अपील की है. भुसाड़ छठ घाट में भी लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव के नेतृत्व में मनोज साव, विकास कुमार, कैलाश जायसवाल, मुकेश कुमार, सामू साव समेत अन्य युवक व्रतियों के सेवार्थ तैयारी में लगे है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel