महुआडांड़ : थाना क्षेत्र के राजडंडा नदी के पास गत आठ अक्तूबर की रात्रि ग्राम अहिरपुरवा निवासी क्लेमेंट्स उरांव के साथ लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. श्री उरांव के साथ अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर 6000 रुपये व मोबाइल सेट लूट लिये जाने की प्राथमिकी महुआडांड़ थाना में दर्ज करायी थी.
एसडीपीओ रतिभान सिंह ने बताया कि आदर्श नगर से मनीष कुमार (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मिमसाद अंसारी (20 वर्ष) ग्राम अमवाटोली का नाम बताया. दोनों ने मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोनों की निशानदेही पर लूटा गया दो मोबाइल व 5000 रुपया बरामद किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, हवलदार अरुण कुमार व सेफ के जवान फिरोज, रंजीत कुजूर व भाग्यचंद मिंज शामिल थे.