नो इंट्री का नहीं हो रहा सख्ती से पालन
चंदवा : दीपावली के दौरान पूरा शहर जाम से कराह रहा है. मेन रोड के किनारे दुकानदार व ग्राहक इससे खासे परेशान हो रहे हैं. पलक झपकते ही जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को धनतेरस के दिन भी शहर मानो रुक सा गया था. नो एंट्री का सख्ती से पालन नहीं होने के कारण बीच बाजार से भारी वाहन गुजर रहे थे. धनतेरस के दिन साप्ताहिक हाट होने के कारण सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ बाजार में बढ़ गयी थी. दोपहर में जाम के कारण मेन रोड की स्थिति काफी बदतर हो गयी.
दोपहर बाद बारिश बढ़ने के के कारण थोड़ी राहत मिली. शाम में बारिश के बाद भी स्थानीय लोग खरीदारी को बाहर निकले. जर्जर सड़कों ने भी लोगों को परेशान किया. धनतेरस बाजार होने के बाद भी रात में नो इंट्री समय से पहले खुल गया. इससे भी लोगों को परेशानी हुई. इस वर्ष प्रशासन द्वारा जाम से निबटने के लिए नो इंट्री के अलावा कोई भी रूट चार्ट प्लान नहीं किया गया. इससे परेशानी बढ़ी है. रविवार की सुबह भी बाजार में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में फिर से लोगों को परेशानी होगी. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से इस बड़ी समस्या के निदान के लिए पहल की मांग की है, ताकि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रहे.