भाजपा अजजा प्रकोष्ठ की प्रमंडलीय बैठक
लातेहार : बजरंग होटल में बुधवार को भाजपा अजजा प्रकोष्ठ की प्रमंडलीय बैठक हुई. मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री विंदेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य की जनजातीय 28 विधानसभा सीट पर आनेवाले विधानसभा चुनाव में 22 प्लस का लक्ष्य प्रदेश हाई कमान से मिला है, जिसके लिए आपको आज से ही इस कार्य में लग जाना है. कहा कि चुनाव में भाजपा 65 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही है.
प्रदेश मंत्री सह प्रमंडल प्रभारी अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि आपको पंचायत के सभी गांवों में घूम-घूम कर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचना है. कहा कि आनेवाले चुनाव में राज्य की जनता विकास के नाम पर एक बार फिर से राज्य में मजबूती से सरकार बनायेगी. जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह ने कहा कि प्रदेश के निर्देश पर सभी पंचायतों के गांव में बैठक कर लोगों को राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया जा रहा है.
कहा कि राज्य चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले तक यह बैठक चलती रहेगी. वहीं महिला मोर्चा प्रभारी मंजू सिंह व मनिका विधानसभा प्रभारी देव मोहन सिंह ने भी अपनी बातें रखीं. मौके पर पलामू जिलाध्यक्ष यदुवंशी सिंह, गढ़वा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह, परशुराम लोहरा, जितेंद्र सिंह, नंद देव सिंह उपस्थित थे.