गारू (लातेहार) : थाना क्षेत्र के धांगरटोला में शनिवार की रात अपराधियों ने नर्स तरेसा टोप्पो के घर में घुस कर 30 हजार रुपये नकद समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व जेवरात की चोरी कर ली है. चोरी करने के बाद अपराधियों ने घर में आग भी लगा दी. इसके अलावा घर के बक्से में रखे शैक्षणिक व जमीन के कागजातों को फाड़ दिया.
इस संबंध मे तरेसा टोप्पो व उनके पति उमाशंकर ने बताया कि शनिवार की रात वे सभी घर में नही थे. चोर अमरूद के पेड़ के सहारे चहारदीवारी फांद कर घर में घुस सभी कमरों के दरवाजों का ताला तोड़ दिया. चोरों के हाथ 30 हजार नगद रुपये नकद के अलावा 45 हजार रुपये मूल्य के जेवरात व 70 हजार रुपये के अन्य सामान हाथ लगे हैं. रविवार की सुबह घर से धुआं निकलते देख कर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर दी. उन्होंने इसकी जानकारी गारू थाना को दी.
इस संबंध में गारू थाना में कांड संख्या 23/2019 के तहत तीन चोरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने वारदात स्थल का मुआयना किया. इस संबंध एसडीपीओ रतिभान सिंह ने बताया कि घटना में स्थानीय अपराधी शामिल हैं. पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करेगी. नर्स तेरेसा टोप्पो महुआडांड़ प्रखंड के चेतमा स्वास्थ्य उप केंद्र में कार्यरत है.