लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला में एक व्यक्ति सोमवार सुबह शौच जा रहा था. इसी दौरान एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. वह बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल की पहचान कलेश्वर भगत के रूप में की गयी है.
पुलिस ने बताया कि सेमरडीह गांव निवासी भगत सुबह पांच बजे जब शौच के लिए घर से बाहर गया, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि भगत ने किसी तरह वहां से भागकर अपनीन जान बचायी. बाद में ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.