13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न शेड है और न बैठने की व्यवस्था

लातेहार : लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर राशि के अभाव में यात्री शेड नहीं बन रहा है. यात्री शेड बनाने का काम पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो व तीन पर बनने वाले यात्री शेड का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था. यात्रियों को बेहतर सुविधा […]

लातेहार : लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर राशि के अभाव में यात्री शेड नहीं बन रहा है. यात्री शेड बनाने का काम पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो व तीन पर बनने वाले यात्री शेड का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने नया शेड व यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी बनाने का निर्णय लिया था.

इस योजना के तहत वर्ष 2018 में रेलवे ने कई प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्य शुरू कराया था. कार्य शुरू कराया गया, लेकिन आज तक वह पूरा नहीं हो सका है. प्लेटफाॅर्म नंबर दो व तीन पर यात्रियों को शेड के अंदर बैठने की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दोनों प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को रात या दिन के गाड़ी का इंतजार करने में असुविधा होती है. स्थानीय लोगों ने कई बार इस बात से रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें