लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के डीही-मुरूप पथ के पतरातू गांव के समीप हुई एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी. सूचना पाते ही एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पहुंची और दोनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया.
सीताराम यादव (चुक्कू, हेरहंज) और जीतेंद्र यादव (लूटी, लातेहार) एक मोटरसाइकिल में सवार हो कर लातेहार की ओर आ रहे थे, इसी क्रम में पतरातू के समीप तीखे मोड़ पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो कर सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क से किनारे किया और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. चिकित्सकों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं.