बालूमाथ : मंगलवार की दोपहर प्रखंड में हुए वज्रपात में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. प्रखंड की झाबर पंचायत अंतर्गत लोहराटोली में मंगलवार की दोपहर श्रीवास्तव उरांव (18) पिता बंशी उरांव अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान जोरदार आवाज के बीच ठनका गिरा.
खेत में ही श्रीवास्तव की मौत हो गयी. थोड़ी देर बाद परिजन खेत पहुंचे. शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इसी पंचायत के बनियों गांव में धर्मदेव उरांव (18) पिता श्यामदेव उरांव खेत में काम कर रहा था. वज्रपात से धर्मदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे घायलावस्था में तत्काल सीएचसी बालूमाथ ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद धर्मदेव को रिम्स रेफर कर दिया गया है.