दो सड़क दुर्घटना में कुल सात लोग घायल, तीन रिम्स रेफर
Advertisement
यात्री बस व ट्रक में टक्कर, पांच घायल
दो सड़क दुर्घटना में कुल सात लोग घायल, तीन रिम्स रेफर चंदवा : शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 स्थित अमझरियाघाटी में अर्श नामक यात्री बस व बारह चक्का ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से पांच लोग घायल हो गये. इनमें मो जुबैर आलम पिता मो इस्लाम (सेरक-चंदवा), सुकरमनी देवी पति स्व बिरसा भगत (चंदवा), […]
चंदवा : शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 स्थित अमझरियाघाटी में अर्श नामक यात्री बस व बारह चक्का ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से पांच लोग घायल हो गये. इनमें मो जुबैर आलम पिता मो इस्लाम (सेरक-चंदवा), सुकरमनी देवी पति स्व बिरसा भगत (चंदवा), प्रिया कुमारी पिता बबलू पांडेय (पोलपोल), शांति टोप्पो पति अब्राहम टोप्पो (रांची) व सुनील राम पिता दंपत राम (मेदिनीनगर) शामिल हैं. एंबुलेंस की मदद से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया.
यहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुनील राम को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अर्श बस (जेएच01एभी-7373) रांची से मेदनीनगर की ओर जा रही थी. वहीं कोयला लदा बारह चक्का ट्रक (जेएच01डीसी-3295) चंदवा से कुड़ू की ओर जा रहा था. घाटी के समीप बस चालक सुनील राम का संतुलन बस से हट गया. तेज गति के साथ उसने ट्रक में टक्कर मार दी.
घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गयी. राहगीरों समेत आसपास के लोगों ने तत्काल राहत कार्य चलाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर अागे की कार्रवाई कर रही है. दूसरी घटना दोपहर में हुई इसमें कुसुमटोली गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
इनमें सूरज उरांव (मैक्लुस्कीगंज) व राजकुमार उरांव (कुसुमटोली) शामिल हैं. मुखिया पुष्पा देवी, स्वयं सेवक राजन कुमार समेत अन्य लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement