बरवाडीह : मंगलवार की देर शाम बरवाडीह थाने में चपरी मध्य विद्यालय के बर्खास्त पारा शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा एवं राजू कुमार सिन्हा पर स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. बरवाडीह थाना कांड संख्या 57/19 में दोनों पारा शिक्षकों पर धारा 354 (ए) 506 भादवि और 11/12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने छात्राओं का बयान दर्ज कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से देखते हुए पुलिसिया अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. ज्ञात हो कि चपरी मध्य विद्यालय की छात्राओं ने उक्त शिक्षकों पर विद्यालय में पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर वीडियो दिखाने एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था.
इसे लेकर विद्यार्थियों ने विद्यालय का घेराव किया था. सूचना मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने विद्यालय जा कर घटना की जानकारी ली थी. इसके बाद उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर गठित टीम ने पुन: विद्यालय जा कर मामले की तहकीकात की थी. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरवाडीह दिनेश कुमार व एपीओ रोज मिंज शामिल थे.