लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में 65 वर्षीय पारो कुंवर की मौत सांप के डंसने से हो गयी. पारो कुंवर अपने पुराने घर बाजारटांड़ में पेकची रोपने गयी थी. इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया. घटना सोमवार की है. मृतक के पुत्र अखिलेश चौधरी ने बताया कि सांप के डंसने के बाद लातेहार स्थित कार्मेल अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद उसे तुंबागड़ा रेफर कर दिया गया. तुंबागाड़ा में इलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं होने पर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
करेंट से गाय की मौत: बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बगल स्थित ढ़ुलवाही में मंगलवार सुबह 8 बजे बिजली की पोल में सटने से किसान टुना गंझू की गाय की मौत हो गयी. गाय घास खा रही थी और पोल के नजदीक जैसे ही पहुंची करेंट लग गया. बालूमाथ में कई पोल में बिजली का करेंट आ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते केबल तार नहीं लगाया जाता है तो बड़ी घटना हो सकती है.