24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के 45 गांवों में अब तक नहीं पहुंच सकी बिजली

ग्रामीण सौर ऊर्जा से कर रहे घर रोशन चंद्रप्रकाश/वसीम लातेहार : आजादी के 72 साल बाद भी लातेहार के 45 गांवों के करीब 38 हजार लोग आज भी बिजली से वंचित है. एक ओर जहां सरकार हर गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं ये आंकड़े चौंकानेवाले हैं. बिजली आपूर्ति को लेकर […]

ग्रामीण सौर ऊर्जा से कर रहे घर रोशन

चंद्रप्रकाश/वसीम

लातेहार : आजादी के 72 साल बाद भी लातेहार के 45 गांवों के करीब 38 हजार लोग आज भी बिजली से वंचित है. एक ओर जहां सरकार हर गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं ये आंकड़े चौंकानेवाले हैं. बिजली आपूर्ति को लेकर कई बार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से लेकर आलाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, पर परिणाम सिफर निकला. थक हार कर लोग खुद अपने पैसे से सोलर एनर्जी के जरिये घरों को रोशन कर रहे हैं. सौर ऊर्जा से ही माेबाइल फोन चार्ज करते हैं और टेलीविजन देखते हैं.

इन गांवों में नहीं है बिजली

लातेहार जिले के महुआडांड़ और गारू प्रखंड में सबसे अधिक ऐसे गांव है जहां बिजली नहीं है. महुआडांड़ प्रखंड के टुंगटोली, गाजाटोली, लोटापानी, पहाड़कापू, गोयटा, खजूरतला, हरनागुड़ा, जगसी, पोटमाडीह, उदालखाड़, भितरकोना, भेडीगझार, शिशाडीह, तिसीया, नावाटोली, करमखांड़, गारू प्रखंड का उभांग, विजयपुर, गुटुआ, हेनार, कारवाई, सुरकुमी, हेसवा, खरवारटोला, हेरहंज प्रखंड का भड़गाव, आराहारा, बरवाडीह प्रखंड का सैदुप, गणेशपुर, अकराही, सुरकुमी, तेनुआटोला, बालूमाथ प्रखंड का बालूभांग और होंलग, लातेहार प्रखंड का कोने का लुंडी, सुकलकठ्ठा, बारियातू प्रखंड का गडगोमा गांव आज भी बिजली से वंचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें