30 वर्ष पुराना है स्वास्थ्य उप केंद्र
रात में हुआ हादसा, कोई नहीं हुआ हताहत
लातेहार : सदर प्रखंड की मोंगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र की छत का प्लास्टर सोमवार की रात्रि गिर गया. गनीमत थी कि रात होने के कारण वहां कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. केंद्र की एएनएम शोभावती देवी एवं पूजा कुमारी ने बताया कि सवेरे उन्होंने देखा कि स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर हुआ है.
रात होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. केंद्र तकरीबन तीस वर्ष पुराना है और काफी जर्जर हो गया है. कई बार गांव की मुखिया रमली देवी एवं चिकित्सा प्रभारी को इसकी जानकारी दी गयी है और मरम्मत कराने का आग्रह किया गया है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि अगर दिन में प्लास्टर गिरता तो कई लोग घायल हो सकते थे. स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य उप केंद्र की मरम्मत कराने या फिर किसी अन्य जगह पर संचालित कराने की मांग की है.