चंदवा : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले सुदर्शन भगत बुधवार को नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना कर मातेश्वरी उग्रतारा का आशीर्वाद लिया. भाजपा लातेहार जिलाध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. दर्शन-पूजन के पश्चात श्री भगत जिलाध्यक्ष के कामता स्थित आवास पर रुके. कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. जीत की बधाई दी. श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व पर हम सभी को गर्व है.
मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र सुरक्षित है. विकास के नये आयाम गढ़ रहे हैं. इसी का प्रतिफल है कि पूरे देश की जनता ने मोदी की कार्यकुशलता पर आस्था जताते हुए अपना जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने जनहित और देशहित के अनेक कदम उठाये हैं. विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत की है. अंतरराष्ट्रीय राजनयिक और कूटनीतिक पहल के क्षेत्र में भी भारत ने विश्व स्तर पर अमिट छाप छोड़ी है.
श्री शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इस बार भी सबका साथ-सबका विकास- सबका भरोसा के मंत्र पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करेगी. मौके पर चंद्रभूषण केशरी, आदर्श रवि राज, नितिन साहू,दीपक निषाद, राजू दास, अमित गुप्ता, कृष्णा साव समेत भाजुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.