चंदवा़ : रांची-मेदिनीनगर पथ स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी गांव के समीप सोमवार सुबह ट्रक और टेलर की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ भाग गया. लॉरी चालक आरिफ खान वाहन में ही मौजूद था.
सूचना के बाद एसआइ सुकरा उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. टेलर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. टेलर (आरजे 05जीबी-3855) मेदिनीनगर से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. वहीं ट्रक (जेएच01सीआर-6911) रांची से लातेहार की ओर जा रहा था. उक्त स्थान पर दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. खबर लिखे जाने तक घायल का उपचार सीएचसी में जारी था. दोनों वाहनों को पुलिस थाना ले आयी है.