14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जून तक सभी गांवों को विद्युतीकरण करने का दिया निर्देश

लातेहार : गर्मी को देखते हुए जिले में बिजली व पानी व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में गर्मी काफी बढ़ गयी है. ऐसे में बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि जिले वासियों को पानी व बिजली […]

लातेहार : गर्मी को देखते हुए जिले में बिजली व पानी व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में गर्मी काफी बढ़ गयी है. ऐसे में बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि जिले वासियों को पानी व बिजली के अभाव में परेशानी नहीं हो. उपायुक्त ने सबसे पहले पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सभी खराब पड़े चापाकलों को तत्काल दुरुस्त करवाने व सोलर टंकी के माध्यम से प्रत्येक टोले तक पानी पहुंचाने की बात कही.
उपायुक्त ने कहा कि जिस गांव व टोलों से पानी की समस्या की शिकायत आती है, तो उस गांव या टोले में प्राथमिकता के साथ पेयजल व्यवस्था को पहुंचायें. उन्होंने पीचइडी के कार्यपालक अभियंता को ऐसे गांव की सूची तैयार करने का निर्देश दिया, जहां अबतक पानी से ग्रामीण जूझ रहे है.
बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की, जिसमें कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जिले के कि कुल 749 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य मिला था. विभागीय स्तर पर 227 गांवों में से अबतक 187 गांव व एजेंसी के माध्यम से 522 गांवों में से 281 गांवों को पूर्ण विद्युतीकरण किया जा चुका है. वहीं अन्य गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य शुरू है. उपायुक्त ने 10 जून तक सभी गांवों को विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त राजीव कुमार ने पानी व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बिजली विभाग व पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता का नंबर सार्वजनिक करने व ग्रामीणों को पानी व बिजली की समस्या के निदान के लिए तत्काल फोन करने की अपील की. पानी की समस्या होने पर 6202741438 व बिजली की समस्या होने पर 9431707411 पर डायल कर जानकारी देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें