लातेहर : सदर प्रखंड की सांसग पंचायत स्थित तुरी टोला के दिव्यांग लक्ष्मण तुरी सरकार की सुविधा से वंचित हैं. लक्ष्मण तुरी का मकान रहने लायक नहीं है, लेकिन गरीबी के कारण उसे अपने परिवार के साथ रहना पड़ रहा है. लक्ष्मण तुरी के अनुसार, उसे अब-तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है.
प्रधानमंत्री आवास भी उसे नहीं मिला है. बताया कि हम लोग दो भाई हैं और दोनों ही चलने से असमर्थ हैं. शरीर से लाचार रहने के कारण परिवार का भरण पोषण बांस की टोकरी बना कर करते हैं. घर का अभाव है. पिछले दो साल से दोनों का परिवार टूटे हुए मकान में जीवन बसर कर रहा है. बरसात के दिन में काफी परेशानी होती है. दिव्यांगता के कारण कहीं आने-जाने में परेशानी होती है इसलिए कही भी आवेदन नहीं दिया है.