महिलाओं ने लोकतंत्र में जतायी पूरी आस्था, मतदान में पुरुषों को पछाड़ा
Advertisement
मनिका विस क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र में पुरुषों ने नहीं डाले वोट
महिलाओं ने लोकतंत्र में जतायी पूरी आस्था, मतदान में पुरुषों को पछाड़ा लातेहार : लोकतंत्र को मजबूत करने में इस बार महिलाओं ने अपनी पूरी आस्था दिखायी. लोकसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो गया. लातेहार जिले का मनिका विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है. गरीबी और पिछड़ापन से घिरे मनिका विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं […]
लातेहार : लोकतंत्र को मजबूत करने में इस बार महिलाओं ने अपनी पूरी आस्था दिखायी. लोकसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो गया. लातेहार जिले का मनिका विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है. गरीबी और पिछड़ापन से घिरे मनिका विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किये.
मनिका विधानसभा में 2 लाख 28 हजार 835 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 1 लाख 17 हजार 747 और महिला मतदाता 1 लाख 11 हजार 88 है. इस चुनाव में 1 लाख 45 हजार 655 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जो मतदान का 63. 65 प्रतिशत है. इसमें 72 हजार 665 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 72 हजार 994 महिलाओं ने वोट डाले.
प्रतिशत की तुलना में पुरुषों से महिलाओं ने चार फीसदी अधिक मतदान किया है. पुरुषों का प्रतिशत 61 और महिलाओं का 65 प्रतिशत रहा. विधानसभा में कई मतदान केंद्र हैं, जिसमें पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. मनिका विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां किसी पुरुष ने वोट नहीं डाले. 319, 320 और 321 मतदान केंद्र में सिर्फ महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. तीनों मतदान केंद्र महुआडांड़ प्रखंड के अति दुरूह क्षेत्र सोहर पंचायत में है.
इन मतदान केंद्र के अंतर्गत आराहंस, हरमुंडाटोली, चोरमुंडा, नावाटोली और बेसराकोना गांव आता है. 319 मतदान केंद्र के अंतर्गत कुल 376 मतदाता हैं, जिसमें 201 पुरुष और 175 महिला. 320 मतदान केंद्र के अंतर्गत कुल मतदाता 675 जिसमें 341 पुरुष और 334 महिला. 321 मतदान केंद्र के अंतर्गत कुल 706 मतदाता हैं. मतदान की बात करें तो 319 मतदान केंद्र में 111, 320 मतदान केंद्र में 171 और 321 मतदान केंद्र में 186 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement