बरवाडीह : प्रखंड राजद के मोहित कुमार व उनके समर्थकों ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
राजद नेता मोहित कुमार मिठू, सुरेश मिश्रा, मदन यादव समेत अन्य लोगों ने चतरा लोक सभा से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में सैदूप, मोरवाई,बढनिया, छेंचा, जरगढ समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए राजद प्रत्याशी के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की. राजद नेताओं ने लोगों से कहा की भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में गरीब तबके के लोग काफी परेशान हैं.