बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व रेल कर्मचारियों की मांग पर गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल का बरवाडीह एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है़.
यही नहीं यहां से नेतरहाट, महुआडांड़, बेतला समेत अन्य पर्यटन जगहों के लिए लोग आते-जाते हैं ऐसे में गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग ट्रेन शुरू होने से ही किया जा रहा है़ स्थानीय जनप्रतिनिधि व हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक समेत सभी रेल अधिकारियों से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग वर्षों से की जा रही है.
फरवरी माह में मध्य-पूर्व रेलवे के रेल महाप्रबंधक एससी त्रिवेदी को भी इस मांग से अवगत कराते हुए इसे पूरा करने की मांग की गयी लेकिन जीएम द्वारा भी इस मांग को पूरी तरह अनदेखी किया गया. ऐसे में यहां के लोगों में ट्रेन का ठहराव नहीं होने से रोष व्याप्त है.