चंदवा : एनएच 99 स्थित नगर गांव के समीप शुक्रवार रात दो वाहनों की रगड़ का मामला इतना तुल पकड़ा कि एक दूल्हा ससमय मंडप तक नहीं पहुंच पाया. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच 03एल-2595) पांकी से बकरी लेकर चंदवा की ओर आ रहा था.
इसी दौरान एक स्विफ्ट कार (जेएच02एक्यू-4521) भी उसी ओर से चंदवा की ओर आ रही थी. नगर गांव के समीप ओवरटेक करने के क्रम में बकरी लदे वाहन ने कार में रगड़ मार दिया. दोनों वाहनों के लोगों के बीच नोक-झोंक बढ़ गयी.
बात थाने तक पहुंची. इस संबंध में दूल्हा दिलीप कुमार ने बताया कि हम लोग हजारीबाग के बड़कागांव से लोहरदगा अांबेडकर नगर अनिल नायक के यहां शादी करने जा रहे थे. अनील नायक की पुत्री के साथ मेरी शादी होनी थी. बारात में कई गाड़ियां थी. एक स्विफ्ट कार को बकरी गाड़ी ने ओवरटेक करने के चक्कर में रगड़ दिया. दोनों वाहनों को पुलिस थाना ले आयी. ट्रक चालक का आरोप था कि बारातियों ने बकरी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. चार बकरी भी उतार लिये. घटना के बाद सभी बाराती व दूल्हा चंदवा थाना पहुंचे. बरातियों को छोड़ने की बात कही.
बाद में पुलिस ने दूल्हे को शादी के लिए लोहरदगा भेजा. देर से पहुंचने के कारण शादी भी देर से हुई. सुबह दूल्हा विदाई के बाद पुनः चंदवा थाना पहुंचा. इस दौरान कार में दुल्हन भी उसके साथ थी. दूल्हा अपने साथियों को साथ लेकर जाने की जिद पर अड़ा रहा. पुलिस से अपील करता रहा. दोपहर बाद पुलिस ने कार व एक व्यक्ति को रख अन्य को छोड़ दिया. बकरी वाहन बकरियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद चंदवा थाना वापस आ गयी है. बहरहाल पूरे दिन चंदवा थाना में यह मामला सुर्खियों में बना रहा.

