लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के बानपुर इलाके में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज में बनाये गये वज्रगृह का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वज्रगृह की विधि-व्यवस्था का निरीक्षण कर वज्रगृह में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं हो, अन्यथा जवाबदेही तय करते हुए संबंधित पदाधिकारियों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में पोलिंग पार्टी को दिये जाने वाले इवीएम व वीवीपैट समेत अन्य सामग्री की भी जानकारी ली तथा ससमय सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर व निलेश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.