लातेहार : बहुजन मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में पांच मार्च को आहूत एक दिवसीय बंद लातेहार बेअसर रहा. हालांकि संविधान बचाओ सुरक्षा समिति के सदस्य कुछ देर के लिए सड़कों पर जरूर उतरे और समाहरणालय मोड़ के पास वाहनों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन आधा घंटे के बाद ही यातायात सामान्य हो गया.
मौके पर समिति के राजू नाथ गुप्ता ने कहा कि सरकार दस प्रतिशत सवर्णों को आरक्षण दे कर जरूरतमदों का हक मार रही है. उन्होंने चुनाव आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना के विरोध में पांच करोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर अर्जुन प्रजापति, श्रवण राम, बिहारी राम, मुरली प्रसाद गुप्ता, परशु राम आदि उपस्थित थे. रांची- मेदिनीनगर राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से हुआ.