अधिकार शिविर में 51.55 लाख की परिसंपत्ति का वितरण, डीसी ने कहा
गारू : बिजली विहीन गारू प्रखंड को राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. यह बातें लातेहार उपायुक्त मुकेश कुमार ने कही. वह प्रखंड परिसर में आयोजित अधिकार शिविर में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर विगत कई दिनों से वे राज्य के प्रधान सचिव, कार्यपालक अभियंता से बात करने का प्रयास कर रहे हैं.
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए वह कोई डेडलाइन घोषित नहीं करेंगे, क्योंकि वह सरकार से व्यक्तिगत रुचि लेकर लेकर बात कर रहे हैं. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार से गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड में 50 शैय्या वाले आधुनिक अस्पताल की मांग की गयी है. गारू बीडीओ की मांग पर उपायुक्त ने प्रखंड में दो मल्टीपरपस हॉल का निर्माण कराये जाने की भी बात कही. उपायुक्त ने कहा कि यदि आधार कार्ड बनाने के लिए पैसे की मांग की जाती है, तो आधार कार्ड नहीं बनवायें.
आधार कार्ड नहीं होने पर ग्रामीणों को किसी योजना से वंचित नहीं किया जायेगा. योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत हो, तो हमें अवगत करायें. उन्होंने कहा कि गारू में पेंशन भुगतान में भारी गड़बड़ी की शिकायत बराबर मिल रही है. गत दिनों सरयू में भी शिकायत मिली थी. पेंशन भुगतान बिचौलियों के माध्यम से किया जाता है. यह गंभीर मामला है. डीसी ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक गणना का कार्य चल रहा है. जो बीपीएल सूची से छूट गये हैं, उन्हें शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड से एक सौ लड़के-लड़कियों को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मुहैया कराने की योजना है. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि ग्रामीणों को बकरीपालन, साबुन बनाने आदि रोजगार मुखी योजना चला कर रोजगार से जोड़ने की योजना है.
उन्होंने कहा कि गारू में मनरेगा के तहत जितना भी सिंचाई कूप व तालाब बनाना हो, उतनी ही योजना दी जायेगी. निर्मल भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण हेतु 23 हजार रुपये दिये जाने की बात कही. कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक हरेकृष्ण सिंह, जिप सदस्य शिल्पा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी मीना कुमारी, समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, एसडीओ नागेंद्र सिंह, सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने किया.
रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया : गारू. उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. वार्ड में भरती महेंद्र सिंह से बात की. महेंद्र ने बताया कि गांव के लोगों ने डायन-ओझा का आरोप लगा कर उसके साथ मारपीट की है. इस पर उपायुक्त ने इस मामले के अलावा छिपादोहर थाना क्षेत्र के लाभर गांव निवासी दिकदार सिंह के मामले में कार्रवाई किये जाने की बात कही. उपायुक्त ने अस्पताल की जांच घर, दवा स्टोर रूम, शीतक घर, ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में सोलर पैनल लगाने की बात कही. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश कुमार ने उपायुक्त को अस्पताल की समस्याओं एवं जजर्र भवन से अवगत कराया. उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के एइ को भवन का निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया.
तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति : गारू. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित +2 उवि में तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. ज्ञात हो कि गत 30 अप्रैल को उपायुक्त के निर्देशानुसार चार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी थी. पीरी मवि के शिक्षक देवनाथ प्रसाद यादव, मायापुर बड़ी मवि के देवनारायण यादव, मुकुंदपुर प्रावि के सेलेस्टिन टोप्पो को मुख्यालय स्थित उत्क्रमित +2 उवि में प्रतिनियुक्त किया गया है.
महिलाओं ने की बिजली की मांग
गारू. प्रखंड की महिलाओं ने उपायुक्त से गारू को बिजली से जोड़ने की मांग की. महिलाएं अधिकार शिविर में उपस्थित उपायुक्त के समक्ष बैनर लेकर पहुंचीं. बैनर में लिखा था, हमें कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ बिजली चाहिए. महिलाओं ने इससे संबंधित मांग पत्र भी उपायुक्त को सौंपा.