चंदवा : आजाद फ्रेंडस क्लब के बैनर तले स्थानीय स्टेडियम में चल रहे डॉ अख्तर सिद्दीकी-हाजी हासीम मेमोरियल दिवा-रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पांच मैच खेले गये. पहले मैच में बाबा इलेवन की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत क्लब की टीम 61 रन पर ही ढेर हो गयी.
मैन ऑफ द मैच अश्विनी मिश्र चुने गये. दूसरे मैच में इलेवन स्टार लोहरदगा की टीम ने यूनिक स्टार गंगूटोली को तीन रन से हराया. इलेवन स्टार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 68 रन बनायी. जवाब में गंगूटोली की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच लोहरदगा के ताजमुद्दीन बने. तीसरा मैच लातेहार पोचरा बनाम आरआरसी चंदवा के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पोचरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 65 रन बनायी. जवाब में आरआरसी चंदवा की टीम ने 5.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बना कर मैच जीत लिया.
विकास को मैन ऑफ द मैच चुना गया. चौथा मैच इलेक्ट्रिक इलेवन बनाम मैक्लुस्कीगंज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्लुस्कीगंज की टीम 10 ओवर में पांच विकेट पर 85 रन बनायी. जवाब में इलेक्ट्रिक इलेवन की टीम ने 8.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. राहुल कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गये. पांचवां मैच चकला बनाम सरना चेटर के बीच खेला गया. चकला सुपर किंग की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 104 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरना चेटर की टीम 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना पायी. आनंद शाही को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायर विजय सिंह, राजू कुमार, इरफान आलम व मो वाजिद थे. जबकि स्कोरर खेताब व आकिब थे.