13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति का रूप है नारी : डीसी

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली एवं समृद्धि आती है. उपायुक्त श्री गुप्ता सोमवार को शहर के कारगिल पार्क के पास अवस्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली एवं समृद्धि आती है. उपायुक्त श्री गुप्ता सोमवार को शहर के कारगिल पार्क के पास अवस्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से लगातार ऐसा आयोजन करना निश्चित रूप से एक सराहनीय कार्य है. नारी शक्ति का रूप होती है. मां दुर्गा ने भी देवताओं के रक्षा के लिए राक्षसों का नाश किया था. नारियों को अपनी शक्ति पहचाननी होगी. उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने मौके पर मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों को चुनरी एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने मंदिर के सिल्वर जुबली वर्ष में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया. उन्होंने नव कुंवारी कन्याओं को भोजन करा कर भंडारा का प्रारंभ किया. मौके पर पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि यह मंदिर लातेहार जिला के लिए गौरव है. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैल गयी है. लोग दूरदराज से यहां आते हैं और माता टेक कर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया और मंदिर समिति में युवाओं को आगे आने की बात कही. कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहु, राजेश प्रसाद गुप्ता, त्रिभुवन पांडेय, डॉ विशाल कुमार शर्मा, बिगू साव आदि मौजूद थे.
जिन्हें सम्मानित किया गया : सुशील कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, अभिनंदन प्रसाद, मो शफीक, अनिल कुमार, विनोद प्रसाद साहु, राजेश कुमार गुप्ता, डॉ विशाल शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, त्रिभुवन पांडेय, स्व मनोज दास, अर्जुन दास, सुनील कुमार बावरी,संजीव कुमार साहु, महेंद्र सिंह, अरुण कुमार विश्वकर्मा, आशीष टैगोर, उमेश प्रसाद गुप्ता, चंद्रेश्वर मिश्रा, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार गोयल, बिंदेश्वर प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद के अलावा संरक्षक मंडली के स्व भोला शरण, स्व इश्वरी प्रसाद अग्रवाल, स्व वृजकिशोर प्रसाद, स्व वैद्यनाथ जायसवाल, बिगू साव, बद्री प्रसाद साहु व राजेंद्र प्रसाद शौंडिक का नाम शामिल है. इसके अलावा विशेष योगदान के लिए बद्री प्रसाद, रंजीत कुमार, रवींद्र प्रजापति, सुरेश पांडेय, महेंद्र प्रसाद गुप्ता को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें