29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारा की सुरक्षा में लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि कारा की सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए. कारा सुरक्षा में लापरवाह अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में मंडल कारा के नए भवन […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि कारा की सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए. कारा सुरक्षा में लापरवाह अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
बैठक में मंडल कारा के नए भवन बनाने को लेकर चयनित जमीन पर भवन निर्माण करवाने को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान जेल अधीक्षक द्वारा चयनित जमीन पर हाई- वोल्टेज तार के गुजरने की बात सामने आयी. इस पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने सीओ एवं कारा अधीक्षक को चयनित जमीन स्थल पर जाकर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रत्येक माह दो बार अधिकारियों को मंडल कारा का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
बैठक में कारा अधीक्षक ने बताया कि रोस्टर के अनुसार कारा में बंद कैदियों की स्वास्थ्य जांच करने चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं.
इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सिविल सर्जन को कैदियों के जांच के लिए रोस्टर के अनुसार चिकित्सक भेजने का निर्देश दिया. वहीं ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में सदर अस्पताल के छत से मंडल कारा के अंदर के दृश्य दिखाई देने के कारण उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिविल सर्जन को छत का गेट बंद करवाने का आदेश दिया. मौके पर एसी नेलसम एयोन बागे, डीएसपी एम रहमान, जेल अधीक्षक मेनसन बरवा, डा एसपी शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें