हेरहंज: पुलिस व उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हेरहंज पहुंचे पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने प्रेसवार्ता में कहा कि दो उग्रवादी संगठन के जमा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एसपी व एएसपी के नेतृत्व में अभियान शुरू किया था. पुलिस को देख घात लगाये उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है. घायल जवान बिकेश ठाकुर को बेहतर इलाज के लिये रांची भेज दिया गया है. रात एक बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. करीब तीन घंटे तक गोलियां चलती रही.
श्री शुक्ला ने कहा कि रात होने के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि किस संगठन से मुठभेड़ हुई है. सर्च अभियान में फिलवक्त कुछ बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मुठभेड़ उग्रवादियों से हुई है. वहीं कुछ जवानों की मानें तो गलतफहमी में दो पुलिस बल आपस में भिड़ गये. फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

