लातेहार: लातेहार जिला भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्षा व दिशा निगरानी समिति की सदस्या शीला देवी के नेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल लातेहार सदर अस्पताल व रेडक्राॅस सोसाइटी के सामने स्थापित मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सदर अस्पताल में श्रीमती देवी ने वार्डों का निरीक्षण किया. वार्ड में कई मरीजों ने बेड में चादर नहीं बदलने की शिकायत की. वहीं कई लोगों ने शिकायत सदर अस्पताल में डिलिवरी कराने के बाद लड़की होने पर 500 रुपये व लड़का होने पर 700 रुपये ड्यूटी में तैनात नर्सों व एएनएम द्वारा लिये जाते है. जबकि जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए 300 रुपये देने पड़ते है.
उन्होंने सिविल सर्जन से इसकी शिकायत करने की बात कही. इधर, दाल भात योजना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राशन के चावल से भात बनाने की व पतली दाल देने की शिकायत पायी. वहां खाना खा रहे कई मजदूरों ने बताया कि यहां खाना गुणवत्तायुक्त नहीं दिया जा रहा है.