Advertisement
आइडी समेत कई सामान बरामद
माओवादियों ने छुपा कर रखा था मनिका : लातेहार पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह व सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार को मिली गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिचलीदाग खिराखाड़़ जंगल से सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये आइडी समेत भारी मात्रा में नकस्ली सामग्री बरामद की है. बरामद सामग्री में 10 केन […]
माओवादियों ने छुपा कर रखा था
मनिका : लातेहार पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह व सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार को मिली गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिचलीदाग खिराखाड़़ जंगल से सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये आइडी समेत भारी मात्रा में नकस्ली सामग्री बरामद की है. बरामद सामग्री में 10 केन बम,, 3 देशी कट्टा, डेटोनेटर, एक्सप्लोसिव तार, हैंड ग्रनेट, बैनर, स्टोव, वर्दी, बैग व नक्सली साहित्य है. थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया. मटलौंग कैंप सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित कुमार सच्चान ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से सामग्री को छुपा कर रखा गया था. मौके पर टूआइसी अश्विनी परमार ,हेमराज मीना ,एसआइ सुभाष कुमार समेत सीआरपीएफ व जिला बल के जवान उपस्थित थे.
योग शिविर का आयोजन : मनिका. उच्च विद्यालय मनिका के मैदान में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समाद ने किया. इसमें योग प्रशिक्षक वृंद बिहारी यादव व आचार्य बैजनाथ प्रसाद ने उपस्थित लोगों को योग के तरीके व उससे होने वाले लाभ को बतायें. इसके पूर्व आदर्श शिशु विद्या मंदिर, न्यू आदर्श विद्यालय, नव ज्योति शिक्षा निकेतन व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली.कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक हरिकृष्ण सिंह ने भाग लिया. मौके पर अजित कुमार, मथुरा यादव, ताराचंद प्रजापति, राजमनी यादव, अरविंद कुमार रवि, प्रदीप प्रसाद, श्री राम कुमार,सीताराम यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
अपराधियों ने जलायी जीप
मनिका. थाना क्षेत्र के रेवत गांव निवासी अशोक यादव की कमांडर जीप को मंगलवार कि रात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. जिससे वाहन जलकर खाक हो गया. वाहन मालिक अशोक यादव ने मनिका थाने में रितेश यादव, कमलेश यादव, गुलाब यादव, त्रिवेणी यादव, और संजीत यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक यादव ने बताया कि वाहन के आवागमन को लेकर उपरोक्त लोगों से झगड़ा हुआ था. रात में सभी लोगों ने कमांडर में आग लगा दी. थाना प्रभारी योगंेद्र पासवान ने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement