Advertisement
नये सर्वे खतियान में कई त्रुटियां, दुरुस्त हो
चंदवा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन परिसर में राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. नये सर्वे खतियान में कई त्रुटियां बतायी. जिला उपाध्यक्ष रामयश पाठक ने कहा कि नया सर्वे खतियान लड़ाई […]
चंदवा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन परिसर में राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. नये सर्वे खतियान में कई त्रुटियां बतायी. जिला उपाध्यक्ष रामयश पाठक ने कहा कि नया सर्वे खतियान लड़ाई का घर है. प्रशासन इसे लागू कर एक-दूसरे से लड़ाने का कार्य किया है. खतियान की नकल भी नहीं मिल रही. ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नये सर्वे पर जिला प्रशासन मौन है. महेंद्र गंझू ने कहा कि प्रखंड की माल्हन पंचायत कई बुनियादी समस्याओं से घिरी है. अब भी दर्जनों गांव में बिजली नहीं है. लोग चुआंड़ी का पानी पीने को मजबूर हैं.
असगर खां, लाल दिग्विजय शाहदेव, श्रीराम शर्मा, कुशेश्वर यादव, निर्मल भारती, मुकेश सिंह, मनू कुमार गुप्ता ने चंदवा को अनुमंडल व सासंग, माल्हन, लाधुप को प्रखंड बनाने की बात कही. नये सर्वे को निरस्त कर फिर से सर्वे कराने की मांग की है. मौके पर धनेश्वर सिंह, बजरंग सिंह, सागर प्रजापति, बालेश्वर उरांव, महाबीर गंझू, गीता सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.
12 सूत्री मांग पत्र सौंपा : धरना के बाद राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. इसमें मालहन पंचायत में बुनियादी समस्याओं को दूर करने, नये सर्वे की त्रुटियों को दूर करने, चंदवा को नगर पंचायत का दरजा देने, महाविद्यालय की भूमि की मापी करवाने समेत अन्य मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement