29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर ही शिकायतों का निबटारा करें

जिस प्रखंड से अधिक शिकायतें आ रही हैं, वहां के अधिकारियों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और इसके त्वरित न्याय के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. उपायुक्त […]

जिस प्रखंड से अधिक शिकायतें आ रही हैं, वहां के अधिकारियों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और इसके त्वरित न्याय के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.
उपायुक्त ने सरकारी कर्मी व अधिकारियों को पूरी निष्ठा एवं तत्परता से दायित्वों का निर्वहन करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं का निबटारा सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस कारण शिकायतें जनता दरबार तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि उन प्रखंडों को चिह्नित किया जा रहा है जहां से अधिक समस्याएं जनता दरबार में पहुंच रही हैं.
उन प्रखंडों के अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार में बालूमाथ के लखिया देवी ने उपायुक्त को जमीन दाखिल खारिज करने को लेकर आवेदन दिया. उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश बालूमाथ अंचलाधिकारी को दिया. लातेहार के धनकारा गांव निवासी सुमित्रा देवी ने आंगनबाड़ी सेविका में चयन मुक्त कर देने की शिकायत की. उपायुक्त द्वारा मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश लातेहार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया. लातेहार के बाजकुम निवासी प्रमोद कुमार यादव ने उपायुक्त को आवेदन देकर मनिका प्रखंड में जमीन में हेराफेरी करने का आरोप लगाया.
उपायुक्त द्वारा मामले पर मनिका अंचलाधिकारी को जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. लातेहार निवासी विशाल गौतम ने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच कर छात्रवृत्ति दिलाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में इंदिरा आवास लंबित होने, भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड संबंधित मामले आये. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें