झुमरीतिलैया. कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (केसीडीए) की आमसभा शिव वाटिका बाईपास रोड में हुई. इसमें जिले भर के लाइसेंसधारी दवा विक्रेताओं ने हिस्सा लिया. सभा की शुरुआत हजारीबाग के जेसीडीए के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता, अजीत कुमार सिन्हा, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार, नवीन संघई, संदीप सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. संचालन राहुल बड़गवे ने किया. प्रदीप सिंह और उदय सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और संगठन की एकता को सराहा. सभा के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.पदाधिकारियों में अध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव किशोर प्रसाद वर्णवाल, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, संयुक्त सचिव अश्विनी चोना, संगठन सचिव हरजीत सिंह शामिल हैं. अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि संगठन को मजबूत करना, सदस्यों के हितों की रक्षा करना और पारदर्शिता के साथ कार्य करना प्राथमिकता होगी. दवा विक्रेताओं की समस्याओं को सामूहिक रूप से सुलझाया जायेगा. सचिव किशोर प्रसाद वर्णवाल ने कहा केसीडीए एक संस्था नहीं, बल्कि हमारे व्यावसायिक आत्मबल और सहयोग की पहचान है. मौके पर पुरुषार्थ कुमार, आशीष कुमार, बिनोद शर्मा, शैलेश जैन, शिवनंदन प्रसाद, बिनोद कुमार यादव, जागेश्वर यादव, रमेश कुमार, अंकित गुप्ता, रॉबिन्स, महेंद्र सोनी, विवेक कुमार, विजय कुमार, श्यामसुंदर वर्णवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है