झुमरीतिलैया. सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब और भाई मती दास, सती दास और दियाला जी की शहादत के 350वें स्मृति वर्ष को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन (जागृति यात्रा) का गुरुवार को शहर में आगमन हुआ. यात्रा का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. सिख संगत ने केशरी और बसंती दस्तारें सजाकर जागृति यात्रा की प्रतीक्षा की. शाम छह बजे पालकी साहिब के झुमरीतिलैया के सुभाष चौक पहुंचते ही जयकारे लगने लगे. संगत ने फूलों की वर्षा से यात्रा का स्वागत किया. पालकी साहिब में विराजमान धन्य-धन्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा के प्रधान बलबीर सिंह भाटिया और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने अन्य कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर फूलों की माला चढ़ायी. स्त्री सत्संग की पूरी टीम पालकी साहिब के स्वागत में उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

