28कोडपी26 धरना स्थल पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव व अन्य. ———————- सतगावां के असनाकोनी गांव में पुलिस द्वारा कथित रूप से मारपीट व कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का मामला ——————————– प्रतिनिधि सतगावां. थाना क्षेत्र के असनकोनी में दर्जनों ग्रामीणों को पुलिस पर कथित रूप से हमला करने का आरोपी बनाते हुए बिहार पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के विरोध में लोगों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सतगावां थाना के पास चल रहे धरना में रविवार को राजधनवार के पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव पहुंचे व धरना पर बैठी महिलाओं से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिस से अपील की कि बिहार पुलिस के द्वारा निर्दोष लोगों पर किये गये एफआईआर को अविलंब वापस लिया जाये और 24 घंटे के अंदर छोड़ दिया जाये, अगर ऐसा नहीं हुआ तो सड़क जाम की जायेगी. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोडरमा जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय के समीप जाकर रांची पटना सड़क जाम की जायेगी. उन्होंने प्रशासन के द्वारा दलित परिवारों पर अत्याचार करने को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि दोषी पर कार्रवाई करना था, लेकिन यहां निर्दोष पर भी की गयी है और प्रशासन के द्वारा रात्रि में महिलाओं को घर घुसकर महिला के साथ मारपीट करना और उनके पति परिवारजनों के साथ मारपीट करना गलत है, अगर अविलंब इस पर पहल नहीं की गयी, तो भाकपा माले के नेतृत्व में इन महिलाओं के साथ मिलकर सड़क जाम की जायेगी. उन्होंने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ से आग्रह किया. पूर्व विधायक ने मामले को लेकर एसपी से भी बात की. मौके पर दलित उत्पीड़न संघर्ष के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर, जिप सदस्य नीतू कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, सकलदेव यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, ब्यूटी कुमारी, उपेंद्र यादव, डॉ सरयू यादव, केपी बौद्ध, विपुल यादव, गुड्डू यादव, विपिन दास, विकास पासवान, मनोज चौधरी, रामावतार चौधरी, मनोज निराला सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

