कोडरमा. पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो स्थित आइओसीएल का काम कर रही कंपनी के गोदाम में हुई चोरी मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का लोहे का पाइप, वल्ब, 26 नट बोल्ट व जूट का बोरा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रितेश साव (32 वर्ष, पिता जगदीश साव निवासी इंदरवा रोड), सन्नी कुमार (23 वर्ष, पिता शीतल साव निवासी डोइयांडीह) व चंदन वर्मा (19 वर्ष, पिता नारायण महतो निवासी गुमो बरवाडीह थाना तिलैया) शामिल है. बुधवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुमो स्थित श्री सत्यनारायण सिंह के घर में आइओसीएल गैस पाइप लाइन का काम करने वाली कंपनी ओवल प्रोजेक्ट का किराये पर लिया हुआ स्टोर गोदाम में गत दिन ताला तोड़ कर करीब पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी थी. घटना को लेकर कंपनी के कर्मी विक्रांता कुमार के द्वारा 20 अगस्त को थाना कांड संख्या 256/25 दर्ज कराया गया. उक्त कांड का उद्भेदन करने के लिए एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों व गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी गये कुछ सामान को बरामद किया गया. छापामारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदांद सिंह व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

