झुमरीतिलैया. कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत तिलैया नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सेठ की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न क्षेत्र में घूम- घूम कर कांग्रेस जनों एवं आम जनों से हस्ताक्षर कराया गया एवं भारत के संविधान के तहत प्राप्त अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. नगर कांग्रेस अध्यक्ष सेठ ने बताया कि विगत 15 दिनों से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार हस्ताक्षर कराया जा रहा है, जिसे 25 नवंबर को कोडरमा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस में जमा करना है. मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार आम जन सहित विशेष रूप से समुदाय विशेष के वोट को चोरी कर रही है, और उन्हें बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान के अधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रही है, इसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस नेता सहूद खान, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप सिंह सोनू केसरी ,दीपक अवस्थी, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष सोनू वारसी, नीरज यादव, इनामुल हक, पार्षद नईमुद्दीन, नसीम टेलर, जहांगीर खान, मुस्ताक अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

