11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने चलाया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुधवार को नासरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई.

22कोडपी18 अभियान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि सतगावां. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुधवार को नासरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह व संचालन लालदेव प्रसाद यादव ने किया. बैठक में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक तथा प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू थे. इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने हस्ताक्षर अभियान को लेकर प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों को एक लक्ष्य दिया गया, साथ ही पार्टी संगठन को हस्ताक्षर अभियान जोर शोर से चलाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने तमाम तथ्यों और सबूत के साथ वोट चोरी उजागर की है. अब इन तथ्यों को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके. वहीं प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या विभिन्न माध्यमों से करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार अनैतिक तरीकों से वोट चोरी की जा रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव तथा प्रखंड अध्यक्ष के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए. मौके पर वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह, गणेश दत्त, महेश चंद्रवंशी, मो. सलाउद्दीन, सच्चिदानंद सिंह, सुनैना देवी, रामदेव प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार रजक समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel