डोमचांच. चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को खेलो झारखंड के तहत विभिन्न खेल का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. खेलो झारखंड एक राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य झारखंड की खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है. हालांकि प्रतियोगिता में लगातार हो रही बारिश ने खलल डाला. प्रतियोगिता में ढाब, मसमोहना, फुलवरिया, शेरसिंगा, काराखूट, बंगाखलार, बगड़ो आदि विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

