कोडरमा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में झुमरीतिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत व डोमचांच नगर पंचायत समेत अन्य विभागों की विभिन्न विकास योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. मंत्री ने झुमरीतिलैया नगर परिषद की विभिन्न विकास योजनाओं, जिनकी कुल लागत एक करोड़ 51 लाख है, कोडरमा नगर पंचायत की योजनाओं, जिनकी कुल लागत तीन करोड़ 61 लाख है तथा डोमचांच नगर पंचायत की योजनाओं, जिनकी कुल लागत तीन करोड़ 26 लाख 98 हजार है का शिलान्यास किया. इसके अलावा अन्य विभागों की भी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर वह प्रयासरत हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि जैन, नगर परिषद झुमरीतिलैया के प्रशासक अंकित गुप्ता, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच के प्रशासक शंभु प्रसाद कुश्वाहा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

