9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता शुरू

जिला जूडो संघ के तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मॉडर्न पब्लिक में शुरू हुई.

प्रतिनिधि कोडरमा. जिला जूडो संघ के तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मॉडर्न पब्लिक में शुरू हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रिजली विद्यालय, आरपीवाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन कोडरमा जिला जूडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर वैली स्कूल की प्राचार्या रश्मि वर्णवाल, मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य सह आयोजन समिति के अध्यक्ष जीसी वर्मा, जिला जूडो संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा , जिला खो- खो संघ के अध्यक्ष रानी पांडेय, कोषाध्यक्ष रणवीर राय ने किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष जीसी वर्मा ने बताया कि कोडरमा में जूडो का इतिहास बहुत पुराना नहीं है, लेकिन गत 15 साल में जूडो जितनी तेजी से कोडरमा में बच्चों के बीच लोकप्रिय हो रहा है वह अपने आप में तारीफ के काबिल है. मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुशासन का परिचय देते हुए खेलने की बात कही. प्रतियोगिता में जिले के 12 विद्यालयों से 320 जूडो खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन बालक वर्ग की प्रतियोगिता हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. रेफरी प्रिंस मिश्रा, अविनाश कुमार, रानी कुमारी पांडेय, अंशु राज, स्कोरर कौशल कुमार, सौरव पाठक व अमित कुमार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel