मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पुरनाडीह पुल के समीप एक स्कॉर्पियो (बीआर 01जेई- 1931) दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ जिससे उसमेो सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी 28 वर्षीय डॉ सौरव चौधरी, पटना निवासी 28 वर्षीय डाॅ माही पांडेय व सिवान निवासी 29 वर्षीय निहाल गुप्ता के रूप में हुई. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार तीनों लोग बिहार के नालंदा स्थित पावापुरी में रहकर पढ़ाई करते हैं. तीनों स्कॉर्पियो से बिहार के पावापुरी से नवलशाही की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह पुल के समीप उक्त वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. समाजसेवी पवन राणा ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा. नवलशाही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
ट्रेलर ने खड़ी बस में मारी टक्कर, दो यात्री घायल
कोडरमा. कोडरमा घाटी नौंवा माइल में रविवार की सुबह सड़क किनारे खड़ी एक बस को एक ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बस पलट गयी. हादसे में बस में सवार बिहार की वैशाली शिवनगर निवासी 45 वर्षीय रेशमा देवी (पति उमेश राज) और 13 वर्षीय राजा कुमार (पिता पंकज राय) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बस धनबाद से बिहार शरीफ जा रही थी. घायलों का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में बस के ऊपर लदा सामान बर्बाद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है