कोडरमा. राज्य की हेमंत सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट में सिर्फ घोषणाएं की गयी हैं. अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने का काम किया है. कोडरमा की भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने राज्य के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है. मंईयां योजना का क्या हाल हो रहा है, पूरा प्रदेश देख रहा है. पूरे राज्य में लूट और अफसरशाही हावी है. उन्होंने पिछले बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि जनजातीय गावों में अखाड़ा का निर्माण किया जायेगा तथा पारंपरिक वाद्य यंत्रों की आपूर्ति की जायेगी. राज्य में 19 डिग्री काॅलेज, चार महिला काॅलेज, बीआइटी सिंदरी में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की घोषणा की गयी थी. हर जगह फ्लाई ओवर बनाये जाने का आश्वासन मिला था. ऋण माफी को 50 हजार से बढ़ा कर दो लाख करने तथा एनपीए खाता धारक किसानों को भी इस योजना के तहत शामिल किये जाने का एलान किया गया था, पर हुआ क्या? इस बार भी न तो बजट में रोजी रोजगार की चिंता है और ना ही युवाओं का पलायन कैसे रुके, बुनियादी सुविधाओं का विकास कैसे हो इसपर कोई प्रावधान है. स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ उपाय नहीं किये गये हैं. राज्य के ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है, हर जगह पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पायी है, पर इनपर भी बजट में विशेष प्रावधान नहीं किया गया है. कुल मिलाकर जिस बजट को अबुआ बजट कहा गया है वह राज्य को और पीछे ले जाने वाला बजट है, यह अबुआ नहीं पिछुआ बजट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है