जयनगर. भाकपा माले कटिया पंचायत द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड कमेटी सदस्य शंभु नाथ वर्मा व संचालन मुन्ना यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए शंभू नाथ वर्मा ने कहा कि कई महिलाओं के बैंक अकाउंट में मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आने के कारण महिलाएं परेशान हैं, वे प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो रही हैं, इसका समाधान अविलंब किया जाए. मुन्ना यादव ने कहा कि जब से बीडीओ गौतम कुमार आए हैं विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जब यह अंचल अधिकारी के प्रभार में थे जमीन ऑनलाइन और दाखिल खारिज के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली की गयी. इनके कार्यकाल की जांच हो. जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाया गया आम जनता का काम सरलता पूर्वक नहीं होगा तो बड़ा आंदोलन होगा. प्रखंड सचिव अशोक यादव ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इशारे पर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार बढा है. धरना को राज्य कमेटी सदस्य विजय पासवान, शारदा देवी, राजेंद्र यादव, मशरूल अंसारी, असगर अंसारी, चांद अख्तर, देवानंद सिंह, मरकच्चो प्रखंड सचिव बहादुर यादव, जिला कमेटी सदस्य अशोक यादव, जयनगर पूर्वी पंचायत के मुखिया कौशर खान आदि ने संबोधित किया. धरना के माध्यम से सीओ सारांश जैन को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांग पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास के लाभुकों को प्रखंड कार्यालय का बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़े, जिस पर बीडीओ अविलंब पहल करें, भूमि ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर काम किया जाय, पंचायत भवनों में पंचायत सेवकों को नियमित बैठने का हिदायत दिया जाय, जयनगर में बाईपास रोड का निर्माण किया जाय, जन वितरण प्रणाली के डीलरों को गोदाम से राशन वजन कर दिया जाय आदि मांगें शामिल है. धरना में बाबूलाल दास, प्रसादी दास, जागेश्वर साव, मोती पासवान, हकीम खान, इस्लाम अंसारी, रामचंद्र साव, चिंता देवी, अहिल्या देवी, बंशी यादव सहित सैंकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है