25.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

सरकार को बदनाम करने की हो रही है साजिश: जानकी

सरना स्थल पर समारोह आयोजित कर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव व सदस्यों का स्वागत किया गया.

कोडरमा. झामुमो जिला समिति की ओर से लक्खीबागी स्थित सरना स्थल पर समारोह आयोजित कर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव व सदस्यों का स्वागत किया गया. सदस्यों में नंद किशोर मेहता, नरेश वर्मा व लक्ष्मण यादव भी मौजूद थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय व संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर ने किया. कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वह बेटा बनकर सेवा करने आये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना लाकर लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार साजिश कर कुछ न कुछ करने का काम कर रही है. आरक्षण संबंधी मामले में केंद्र सरकार मौन हो जाती है. झारखंड सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनजीटी की ओर से बालू पर रोक लगाया गया है. भाजपा के लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं. बांझेडीह पावर प्लांट में विस्थापितों की जमीन ली गयी, लेकिन बकाया पैसा या सुविधा नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि समय पर राज्य में आरक्षण नियम के साथ नगर निकाय चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता होगी. समारोह में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मो सद्दाम, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर यादव, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक नवीन चंद्रवंशी व वर्ग संगठन के पदाधिकारी का नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारी को जानकी यादव ने फूल माला पहनाकर व पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य इस्लाम अंसारी, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य संदीप पांडेय, जिला उपाध्यक्ष मो खलील, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्रा, गोविंद प्रसाद बिहारी, संजय सजान, छोटू कुमार यादव, उमेश राम, भुनेश्वर साहू, अशोक सिंह, चंद्रदेव यादव, कामेश्वर भारती, दीपक विश्वकर्मा, मनीष पांडेय, धीरज कुमार, उमेश यादव, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लालू प्रसाद यादव, विनोद कुमार यादव, दीपक कुमार गुप्ता, संजय कुमार, अशोक कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुरेश राम, गुड़िया देवी, पंकज कुमार गुप्ता, मो. जावेद, अमर परमार, फैयाज अंसारी, संगीता देवी, पूजा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub